रोटी मांगने पर इंचार्ज प्रधानध्यापक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

बीएसए ने घटना का लिया संज्ञान, निबऊआ के इंचार्ज प्रधानध्यापक को किया निलंबित
ललितपुर। विकास खंड बिरधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय निबऊआ में बन रहे मिड डे मिल में छात्र द्वारा रोटी मांगने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जब ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने इसका उलाहना अध्यापक को दिया, तो उसके द्वारा अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत व वीडियो वायरल होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रणवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से इंचार्ज प्रधानाध्यापक सचिन जैन को निलंबित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। बीएसए की इस कार्रवाई से लापरवाही बरतने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली करने वालों में हडक़म्प मच गया है।



