भारत पैट्रोलियम की संवेदनशील पहल, मृतक चालक के परिवार को मिला ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा

ललितपुर।
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा संचालित ड्राइवर दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक सराहनीय मानवीय पहल सामने आई है। सड़क दुर्घटना में मृत चालक स्व. सचिद्र देव की पत्नी श्रीमती महादेवी को कंपनी द्वारा ₹5 लाख की बीमा सहायता राशि प्रदान की गई।
बताया गया कि यह सहायता राशि फ्लीट कार्ड सेल्स ऑफिसर श्री आशीष कुमार सैनी के कथित प्रयासों और सतत मार्गदर्शन से संभव हो सकी। सभी आवश्यक औपचारिकताओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कर बीपीसीएल की ओर से बीमा दावा स्वीकृत कराया गया, जिसके पश्चात मृतक चालक की पत्नी को ₹5 लाख का चेक सौंपा गया।
इस मानवीय कार्य में ट्रांसपोर्ट न्यू सुभाष, ललितपुर के ऑनर श्री देवेंद्र कुमार का भी विशेष सहयोग रहा। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करते हुए बीमा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस संवेदनशील और सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे बीमा योजनाएं दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी संबल साबित होती हैं और उन्हें आर्थिक संकट से उबरने में मदद करती हैं।
मृतक चालक के परिजनों ने बीपीसीएल, फ्लीट कार्ड विभाग, श्री आशीष कुमार सैनी तथा ट्रांसपोर्ट संचालक श्री देवेंद्र कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली यह सहायता उनके लिए बेहद राहतकारी है।
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि कंपनी न केवल व्यावसायिक दायित्व निभा रही है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रही है।



