उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में युवक की हत्या, दोस्त पर आशंका, पुलिस जुटी तलाश में

ललितपुर जिले के ग्राम बछरई में शुक्रवार की सुबह 26 साल के दीपक का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कम्प मच गया , मृतक के चेहरे पर टायर,पत्थर व लकड़ी रखी मिली, वहीं अशांका जताई जा रही है कि गुरुवार की रात दारू पार्टी करने वाले मृतक के दोस्त ने हटता कर दी और उसके बाद भाग निकला, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके गया , वहीं हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी गई । शुक्रवार की सुबह मृतक के माता पिता दिल्ली से घर लौटे तब उन्हें पता चला, मृतक इकलौता पुत्र था ।



