ललितपुर में शीतलहर का कहर: बदला स्कूलों का समय, अब 10 बजे से खुलेंगे विद्यालय

ललितपुर। जनपद ललितपुर में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ा कदम उठाया है। जनपद के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, अब नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल सुबह 10:00 बजे खुलेंगे और दोपहर 3:00 बजे उनकी छुट्टी होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इन स्कूलों पर लागू होगा नियम:
* सभी सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय।
* सभी मान्यता प्राप्त अर्द्ध-सरकारी स्कूल।
* जनपद के समस्त निजी (प्राइवेट) स्कूल।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से जालौन में शीतलहर और घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम हो गई है। सुबह के वक्त पड़ने वाली भीषण ठंड के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अभिभावकों की चिंता और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने समय परिवर्तन का यह निर्णय लिया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।



