अनियंत्रित टैक्सी पुल से टकराई, नौ महिलाएं व एक युवक घायल, एक की हालत गंभीर

ललितपुर। सोमवार तड़के दिल्ली से लौटकर ललितपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे ग्राम सौरई (चौकी बांसी, थाना जखौरा) के यात्रियों को लेकर गांव जा रही एक टैक्सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीगा महरा के पास अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से जा टकराई। हादसे में टैक्सी में सवार नौ महिलाएं व एक युवक घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे यात्री सचखंड एक्सप्रेस से दिल्ली से ललितपुर पहुंचे थे और टैक्सी से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान बीगा महरा के पास टैक्सी चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पुल की दीवार से टकरा गया।
हादसे में नौनी पत्नी मुलायम (35), जयंती पत्नी रामपाल (34), रामप्यारी पत्नी कैलाश (46), रामा पत्नी स्व. सूरज (48), भागवती पत्नी विजय सिंह (40), जगदीश पुत्र हक्कु (10), प्रभा देवी पत्नी बहादुर (45), निर्मला पत्नी रज्जू (40), लीला पत्नी जगदीश (42) तथा बड़ी बहू पत्नी होरल (46) घायल हो गए।
जिला मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद नौनी, जयंती, रामप्यारी, रामा व भागवती को छुट्टी दे दी गई, जबकि निर्मला की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायलों जगदीश, प्रभा देवी, लीला व बड़ी बहू का उपचार जिला मेडिकल कॉलेज में जारी है।
हादसे के बाद टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



