उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को सदन में बड़े स्तर पर हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के सदस्यों कोडीन कफ सिरप के कथित अवैध कारोबार को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। इस मुद्दे पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कोडीन सिरप या नकली दवाओं से एक भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस पूरे प्रकरण में समाजवादी पार्टी को भी घेर लिया है।