उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

देवरान गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

 

ललितपुर। बार थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्मेंद्र साहू के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र साहू कटाईजा मोहल्ला स्थित सोसायटी के पीछे बने मकान में अपने माता-पिता से अलग रह रहा था। उसी मकान में उसके मवेशी भी बंधे रहते थे। उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ नसबंदी का ऑपरेशन कराने मायके गई हुई थी।

 

धर्मेंद्र साहू अपने दो भाइयों में बड़ा था तथा उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। परिजनों के अनुसार इस वर्ष उसने गेहूं की खरीद की थी, जिसमें उसे नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

 

थाना प्रभारी अजमेर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतक पूर्व में भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!