मालगाड़ी की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत

ललितपुर । थाना जाखलौन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलापुर निवासी 50 वर्षीय वीर सिंह पुत्र धीरज सिंह की सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। वह झांसी रेल मंडल में एक कंपनी के माध्यम से प्राइवेट रेल कर्मी के रूप में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीर सिंह रविवार रात रेल कर्मी मूलचंद के साथ जीरोन रेलवे स्टेशन से जाखलौन रेलवे स्टेशन तक रेल पटरियों पर पेट्रोलिंग के लिए निकला था। सोमवार सुबह करीब छह बजे जब वह जीरोन और जाखलौन स्टेशन के मध्य ग्राम आलापुर के पास तीसरी लाइन पर था, तभी एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद उसके साथी ने तत्काल अन्य रेल कर्मियों को सूचना दी। घायल अवस्था में वीर सिंह को उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया, लेकिन करीब दो घंटे बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा उसके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।



