प्रेम ,आनंद एवं शांति के संदेश के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

आज विद्यालय डॉन बॉस्को अकैडमी ललितपुर में क्रिसमस पर्व अर्थात ईसा मसीह का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पीटर सिल्वेस्टर ने ईसा मसीह के जन्मदिन पर उनके इस दुनिया में होने का मतलब बताया l उनके अनुसार प्रभु यीशु की उपस्थिति हमें यह सिखाती है प्रेम ही एक ऐसा एकमात्र साधन है जिससे हम ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कर सकते हैं l उन्होंने जगत में मानव और ईश्वर को जोड़ने का रास्ता बताया l विभास मालवीय , निहारिका सेन एवं उजैर ने प्रोग्राम की एंकरिंग से शुरुआत की | ईसा मसीह के जन्म दिवस पर नृत्य के साथ नाटक प्रस्तुत किया गयाI इसी के साथ इंग्लिश गायन प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें चारों ग्रुप ने मिलकर भाग लिया ।कक्षा नर्सरी, प्रथम ,द्वितीय,के छात्र-छात्राओं ने शानदार डांस प्रस्तुत किया I विद्यालय में शानदार तरीके से सांता क्लास का स्वागत किया गया|
स्कूल में इस अवसर पर सभी अध्यापक गण सिस्टर प्रभा ,सिस्टर जयसिंदा,सिस्टर स्मिता, सिस्टर क्रिस्टीनल, अंजलि नायक ,प्रियंका जैन , उमेश तिवारी, अमित कुमार, अजीत नापित, विवेक, भावना, जेबा, ऐश्वर्या तिवारी, मोहिता जैन, ख्याति कालरा, नेहा रेचल, प्रीति लाल, प्राची साहू, अपर्णा, विवेक मैथ्यू, स्वाती
,अशोक ,आदि सभी उपस्थित रहेl



