गौ लोकवासी महंत भगवानदास महाराज की पुण्यस्मृति पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

सिद्धपीठ श्री तुवन मंदिर पर संतों की मौजूदगी में हुआ मूर्ति पूजन का कार्यक्रम
ललितपुर। सिद्धपीठ श्री तुवन हनुमान जी मंदिर के पूर्व आचार्य गौ लोकवासी महंत श्री भगवानदास जी महाराज की पुण्यस्मृति में उनकी मूर्ति का अभिषेक पूजन महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरि महाराज, स्वामी कृष्ण गिरि महाराज, महामंडलेश्वर राधा मोहन दास महाराज, महंत गंगादास महाराज एवं महंत रामलखन दास महराज द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संस्कृत विद्यालय के बालकों द्वारा वैध पाठ किया गया। इस मौके पर पूर्व संतों ने भगवानदास जी महाराज के जीवन से जुड़े संस्मरणों का वृतांत सुनाया। इस अवसर पर सरदार बीके सिंह, धर्मेन्द्र रावत, मनीष सडैय़ा, अनुजकांत दीक्षित, आशीष लिटौरिया, अभिषेक पाण्डेय, सोनू चौबे, प्रेमनारायण रिछारिया, अनुरूद्ध रिछारिया, निखिल तिवारी, अजय नायक आदि मौजूद रहे।



