हिन्दू संगठनों का आक्रोश: नाबालिग से दुष्कर्म-धर्मांतरण-देह व्यापार के आरोप पर एसपी कार्यालय में हनुमान चालीसा पाठ, ज्ञापन सौंपा

ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र की नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश ले जाकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व धर्मांतरण तथा देह व्यापार में धकेलने के गंभीर आरोपों पर हिन्दू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया। दिगंबर अखाड़ा अयोध्या व तुवन मंदिर के महंत रामलखन दास महाराज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने के बाद एसपी को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी अमजद खान ने अपने तीन साथियों संग मिलकर हिन्दू लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाए, उन्हें वायरल कर धमकाया तथा दुष्कर्म के साथ देह व्यापार का जाल बिछाया। उन्होंने थाने के एक पुलिसकर्मी पर आरोपी को संरक्षण देने का भी आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

एसपी का आश्वासन
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना बानपुर में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी अमजद खान टीकमगढ़ जेल में बंद है तथा नए तथ्यों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।



