उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

नौकरी का लालच दिखा कर लाखों रुपए की ठगी, पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा

 

ललितपुर। नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पैसे लौटाने पर आत्महत्या की धमकी देकर पीड़ितों को ब्लैकमेल करता था। उसके खिलाफ पहले से धोखाधड़ी व साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी ने बिछाया ठगी का जाल
पीड़ित भूपेंद्र तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी  सत्यभान उर्फ गोलू ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का लालच देकर 7.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। शेष रकम मांगने पर गाली-गलौज, झूठे मुकदमे और जान से मारने की धमकियां दीं। रास्ते में रोककर 3 लाख और मांगे, डराकर 20 हजार वसूल लिए। पैसे लौटाने पर व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज ब्लैकमेल किया।

पुलिस की कार्रवाई
एसपी मो. मुश्ताक के निर्देशन, अपर एसपी कालू सिंह व सीओ सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में कोतवाली टीम ने धरातलीय खुफिया, सर्विलांस व साक्ष्यों के दम पर आरोपी को गिरफ्तार किया। सत्यभान उर्फ गोलू (20 वर्ष), निवासी करमुहारा थाना जखौरा, हाल पिसनारी मोहल्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ में  खुलासा
पूछताछ में गोलू ने कबूल किया कि वह अफसरों से जान-पहचान का झूठा दावा कर लोगों को फंसाता। पंचायत ऐप, यूपीसीओपी से डेटा चुराकर नौकरी या मुकदमे से बचाने का लालच देता।

आपराधिक रेकॉर्ड
आरोपी पर कोतवाली व साइबर थाने में धोखाधड़ी, आईटी एक्ट की धाराओं में कई केस दर्ज। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!