नाबालिग छात्रा रहस्यमय हालात में लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता के पिता ने कोतवाली ललितपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुत्री 22 दिसंबर को कोतवाली ललितपुर क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी,लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण वह परिचित के घर रुक गई।
पिता के अनुसार 23 दिसंबर को करीब 11:30 बजे परिचित की पत्नी छात्रा को कॉलेज के पास छोड़ गई थी। दोपहर करीब 2 बजे छात्रा ने फोन पर घर लौटने की बात कही, लेकिन इसके बाद वह न तो घर पहुंची और न ही संपर्क में आई। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।
लापता छात्रा का हुलिया गोरा रंग, कद लगभग 5 फुट है और वह कॉलेज की ड्रेस पहने हुए थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।



