उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर: विषाक्त पदार्थ सेवन से वृद्ध की मौत

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरारी में बीते सोमवार की रात एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिरारी निवासी 60 वर्षीय रामदयाल पुत्र लटकू ने सोमवार रात किसी अज्ञात कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। कुछ ही देर में उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।



