उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
एबीवीपी नगर मंत्री को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

ललितपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर मंत्री व कानपुर प्रांत कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांधी नगर, नई बस्ती निवासी कृष्ण गोपाल शर्मा के अनुसार ग्राम खिरिया छतारा थाना बानपुर निवासी शिवम राजा ने उनके खिलाफ रंजिश रखते हुए गोली मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने धमकी से जुड़े मैसेज भी होने की बात कही है, जिससे वह व उसका परिवार भयभीत है। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।


