नाले में डूबे तीन भाई बहन, भाई बहन की डूबने से मौत, एक को बचाया

दादी के साथ तीनों बच्चे गए थे खेत पर
ललितपुर। मटर तोड़ते समय नाले में गिरने से तीन भाई बहन डूब गए, एक को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि भाई बहन की पानी में डूबने से मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना सौजना के ग्राम गुढ़ा निवासी रामकिशन उर्फ सोनू बुनकर की 12 वर्षीय पुत्री दीक्षा बुनकर अपने 8 वर्षीय भाई सतेन्द्र व 4 वर्षीय बहन सुहानी के साथ बुधवार की दोपहर में दादी के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर खेत पर गए हुए थे, जहां पर दादा दादी सहित चाचा खेत में खाद देने लगे, तभी शाम 4 बजे के दरम्यान तीनों खेलते हुए खेत से कुछ दूरी पर स्थित नाले के पास पहुंच गए, जहां पत्थरों के पास से अचानक तीनों पानी में डूब गए, इसी दौरान वहां से निकल रहे ग्रामीण ने उन्हें देखा तो मौके पर पहुंचा और चार वर्षीय सुहानी को बचा लिया, जबकि सतेन्द्र व दीक्षा पानी में डूब गई, उन्हें किसी प्रकार पानी से निकाला और महरौनी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने दीक्षा व सतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली महरौनी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि सुहानी कक्षा 8 में पढ़ती थी और सतेन्द्र कक्षा 4 में, परिजनों ने बताया कि दोपहर में जब दादी खेत पर जा रही थी, तो तीनो बच्चें उनके साथ चले गए, एक साथ हुई दो भाई बहनों की मौत से गांव गुढ़ा में शोक की लहर छा गई। वहीं आशंका जताई जा रही है कि तीनों खेलते खेलते नाले के पास पहुंच गए और वह नाले कि किनारे पत्थरों से निकल रहे होगें, लेकिन उसमें चोई लगे होने के कारण पैर फिसल गए।
थानाध्यक्ष सौजना अजय कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से भाई बहन की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


