उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर: बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र के ग्राम निवाई में गुरुवार शाम 22 वर्षीय जितेन्द्र रजक पुत्र बीरन ने घर के कमरे में साड़ी के सहारे छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह शराब की लत के कारण किडनी इंफेक्शन से पीड़ित था और पिछले कई दिनों से पेट दर्द से परेशान चल रहा था।
घटना के समय पिता खेत पर सिंचाई करने गए थे, जबकि मां चारा काटने गई थीं। शाम करीब 5:30 बजे छोटे भाई ने कमरे में शव फांसी पर लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


