उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत में अचेत मिले युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दैलवारा निवासी 28 वर्षीय युवक राकेश कुशवाहा की गुरुवार को खेत पर फसल देखने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। खेत में अचेत अवस्था में पड़े मिलने पर परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार युवक मजदूरी करता था और उसकी मौत के कारणों की जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।


