उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शीतलहर व कोहरे के चलते 14 जनवरी तक विद्यालयों में अवकाश, आदेश उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

ललितपुर। भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिससे ठंड के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो।
इसके बावजूद जनपद के कुछ विद्यालय संचालकों द्वारा आदेशों की अनदेखी करते हुए विद्यालयों का संचालन किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। भीषण ठंड के बीच छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय बुलाया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।


