उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर: चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

ललितपुर। अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव लौट रहे अमेठी जिले के ग्राम शिकोहपुर निवासी युवक की जाखलौन स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय वंशराज पुत्र राजबहादुर अपने दो साथियों के साथ स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। गुरुवार शाम अचानक वह जाखलौन के पास ट्रेन से गिर गया। साथियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक मजदूरी करता था और उसकी पत्नी गर्भवती है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरने का है, जांच जारी है।



