उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

13 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा रणछोर धाम मेला, डीएम ने मेले की तैयारियों के लिए एडीएम,को दी जिम्मेदारी

 

जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर तहसील ललितपुर अंतर्गत रणछोर धाम पर दिनांक 13 से 20 जनवरी 2026 तक लगने वाले वार्षिक मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को सम्बंधित अधिकारियों व मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की रणनीति तय की।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए, उन्होंने अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकाीर सदर व क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिये कि वे कल ही मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लें, इसके बाद जिलाधिकारी स्वयं भी आगामी तिथियों में निरीक्षण करेंगे। मेला परिसर में सफाई हेतु शिफ्टवाइज सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायें तथा यातायात व्यवस्था के लिए यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में ही खोया पाया कार्यालय व माइक सिस्टम की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस 24 घण्टे तैनात रहने के निर्देश दिये गए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सदर सहित अन्य अधिकारीगण व मेला समति के पदाधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!