उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में लोडिंग टैक्सी पलटने से 18 लोग घायल ,36 लोग सवार थे

ललितपुर । जिले के पाली राजगढ़ मार्ग पर लोडिंग टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई ,जिसके चलते उसमें सवार 18 से अधिक लोग घायल हो गए ,उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा लाया गया ,जहां से कुछ घायलों को मेडिकल कालेज रिफर किया । सभी घायल एक तेरहवीं से लौट रहे थे , लोडिंग टैक्सी में लगभग 36 पुरुष महिलाएं सवार थे ।



