Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जानवरों के लिए चारा रखने गई किशोरी ने भूसा रखने के स्थान पर लगाई फांसी, मौत

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसौरा खुर्द में आज सुबह लगभग 7:30 बजे जानवरों को चारा रखने गई किशोरी कु० रक्षा कुशवाहा उम्र 17 बर्ष पुत्री शिवनारायण कुशवाहा ने अपने ही भुसे के घर में फांसी लगा ली पिता ने हमें घर जाने को कहा बोली कि तुम घर चलो मैं जानवरों को चारा डालकर आती हूं पिता वहां से दूध लेकर घर आ गया जब देर तक पुत्री घर पर नहीं आई तो पिता ने जाकर देखा तो कु ० रक्षा कुशवाहा को रस्सी से छत के कुन्दे पर भुसा के घर में फांसी पर लटका देख पिता घबरा गया और आस पास में रहने वाले लोगों को बताया परिजनों सहित सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



