अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ(ट्रेड यूनियन) के पदाधिकारी मनोनीत

अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ(ट्रेड यूनियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील मालवीय (गुना) व राष्ट्रीय सचिव कुंजविहारी बाबरा, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद प्रेमी की सहमति पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत बाबा बाल्मीकि द्वारा अमित खरे को प्रदेश सचिव व आदर्श करोसिया कों जिला अध्यक्ष ललितपुर बनाया गया बाल्मीकि समाज के दोनों ही मनोनीत पदाधिकारी पूर्व से ही समाज हित कर्मचारी हितो में अपनी सेवा समर्पित भावना से करते चले आ रहें हैं साथ ही जब जब सफाई कर्मचारीयों पर उत्पीड़न हुआ इनके द्वारा प्रत्येक अंदोलन में अहम भागीदारी रही है दोनों पदाधिकारियों का बाल्मीकि समाज व संगठन के पदाधिकारियों ने मलयार्पण मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया, सभी के द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों के उज्जल भविष्य की कामना की गई इस मौक़े पर दिनेश विश्वकर्मा अधिशासी अधिकारी, अमरदीप रजक वरिष्ठ पार्षद, हेंद्र सिंह यादव कार्यवाहक सफाई एवं खाद निरीक्षक सुधीर रावत बाबू, विनीत बाबा बाल्मीकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कुंजविहारी बाबरा राष्ट्रीय सचिव,अमित करोसिया मंडल अध्यक्ष, अजय झाझौट, प्रियंक करोसिया,धीरेन्द्र घावरी,कपिल घावरी,सनी बाबरा,अमित रैकवार, बल्लू यादव, राहुल घावरी,पुष्पेंद्र घावरी,अभिषेक करोसिया,रुपेश साहू, अमर मेहरोलिया, अंकित, गोदरे, आयुष करोसिया, हर्ष देनवार, नितिन करोसिया, अंकित तिवारी शिवांग घावरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे,

