11 हजार वोल्ट लाइन का तार टूटा, बड़ा हादसा टला

जखौरा/ललितपुर।
ग्राम जखौरा स्थित बायपास रोड के पास मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बताया जा रहा है कि इसी लाइन से आसपास के कई गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले काफी समय से यह हाईटेंशन लाइन अत्यधिक नीचे लटक रही थी, जिससे स्थानीय लोगों में डर बना हुआ था। मंगलवार को तार टूटने की घटना ने इस खतरे को और भी उजागर कर दिया।
स्थानीय मोहल्लेवासियों का कहना है कि विद्युत खंभों की ऊंचाई कम होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि यदि दो या तीन लोहे के मजबूत पोल लगाकर लाइन की ऊंचाई बढ़ा दी जाए, तो इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है और राहगीरों व ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द मौके का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। विशाल राजपूत ने कहा कि विद्युत लाइन काफी नीची है आए दिन ऐसे हाथ से होती रहती है । भाई प्रदीप झा कहते हैं मेरे घर के स्थान से लाइन निकली है जो काफी नीचे है हमेशा ही इस लाइन से खतरा बना रहता है जितेंद्र योगी कहते हैं कि लाइव नीचे होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी जानकारी विभाग को कई बार दे दी गई है फिर भी अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई ।

