उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर: एसआईआर के तहत मतदाता सूची का हुआ शुद्धीकरण, जिले की दोनों विधानसभाओं में रह गए कुल 8,63, 348

——

एसआईआर के तहत मतदाता सूची का हुआ शुद्धीकरण

जिले की दोनों विधानसभाओं में रह गए कुल 8,63, 348

06 मार्च 2026 को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन

ललितपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) में मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य पूरा हो गया है। मंगलवार को निर्वाचक नामालियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया। एसआईआर से पहले मतदाता सूची में 9 लाख 58 हजार 795 मतदाता थे, इसमें से 95 हजार 447 मतदाता एसआईआर में हटा दिए गए हैं। शुद्धीकरण के पश्चात जिले की दोनों विधानसभाओं में कुल 8,63, 348 मतदाता ही रह गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद के राजनैतिक दलों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन एवं स्नातक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के सम्बंध में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसआईआर के आलेख्य और स्नातक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी, साथ ही अपील की गई कि वे बीएलए व कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर में नये मतदाताओं औैर छूटे हुए मतदाताओं का फार्म 6 भरवाएं, इसके लिए सभी राजनैतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय से हजार-हजार फार्म 6 उपलब्ध कराने के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश भी दिये गए। इसके अलावा प्रकाशन सूचियों का अच्छे से अवलोकन कर लें और जो भी दावे या आपत्तियां हैं, वे 6 फरवरी तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के आलेख्य का प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया गया है, जिसके अनुसार जनपद में कुल 863348 मतदाता हैं, जिसमें विधानसभा ललितपुर में कुल 435003 व महरौनी में 428345 मतदाता शामिल हैं। दावे एवं आपत्तियों के लिए 06 फरवरी 2026 की तिथि निर्धारित की गई है, इसके साथ ही 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा गणन प्रपत्रों पर निर्णय और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 03 मार्च 2026 तक मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त की जाएगी तथा 06 मार्च 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके अलावा एसआईआर के अंतर्गत सर्विस निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन भी आज ही किया गया है, जिसके तहत जनपद में कुल 233 मतदाता हैं, इनमें विधानसभा ललितपुर के 142 व महरौनी के 91 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने जनपदवासियों को अवगत कराया कि मतदाता सूची का निरीक्षण सम्बन्धित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय/सम्बन्धित बीएलओ के पास/जिला निर्वाचन कार्यालय, ललितपुर में किसी भी कार्य दिवस में कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमानुसार 06 जनवरी 2026 से 06.02.2026 तक अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं छूटे हुए अर्ह व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु फार्म-6 (घोषणा पत्र सहित), अप्रवासी भारतीय मतदाता हेतु फार्म-6 क, निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7, किसी नाम, पता, जन्मतिथि आदि प्रविष्टियों के संशोधन अथवा स्थान परिवर्तन हेतु फार्म-8 पर आवेदन कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग की वेबसाईट पर अथवा आयोग द्वारा विकसित के माध्यम से कोई भी अर्ह व्यक्ति आवश्यकतानुसार परिवर्धन, अपमार्जन एवं संशोधन ऑनलाइन कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1950 पुत्र पुनरीक्षण से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त की सकती है। इसी प्रकार आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन भी 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है, जिसके अनुसार जनपद के 11 पोलिंग स्टेशनों (तहसील भवन तालबेहट, क्षेत्र पंचायत जखौरा, क्षेत्र पंचायत बार, नवीन तहसील भवन ललितपुर उत्तर भाग, नवीन तहसील भवन ललितपुर दक्षिण भाग, नवीन तहसील भवन ललितपुर कमरा नं.-7, नवीन तहसील भवन ललितपुर कमरा नं.-8, क्षेत्र पंचायत भवन बिरधा, नगर पंचायत भवन पाली, तहसील भवन महरौनी एवं क्षेत्र पंचायत भवन मड़ावरा) पर कुल 11311 वोटर हैं, जिनका निरीक्षण सम्बंधित पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में कर सकते हैं।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, राजनैतिक दलों में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अमन संतोष व भूपेन्द्र सिरवैया, भारतीय जनता पार्टी महामंत्री महेश कुमार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जसपाल सिंह, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, अपना दल (सोने लाल) जिलाध्यक्ष एससी/एसटी मंच विक्रम अहिरवार व सूचना विभाग से सुमित कुमार उपस्थित रहे।

————————————————–

एक नजर में

-पहले जिले में कुल मतदाता थे 9 लाख 58 हजार 795

-एसआईआर के बाद हटाए गए 95 हजार 447 मतदाता

-शुद्धीकरण में रह गए जिले में कुल मतदाता 8 लाख 63 हजार 348

-दोनों विधानसभाओं में 4 लाख 55 हजार 927 पुरुष और 4 लाख 74 हजार 7 महिला मतदाता हैं।

-दोनों विधानसभाओं में मृत मतदाताओं की संख्या 16,769

-दोनों विधानसभाओं में ट्रेस नहीं हुए मतदाता 19,579

-अन्य स्थानों पर गए मतदाता 52,239

-फार्म लेकर जमा नहीं किए मतदाताओं की संख्या 500

——————————–

226 विधान सभा ललितपुर में कुल मतदाता-

पुरुष मतदाताओं की संख्या 230002

महिला मतदाताओं की संख्या 204992

अन्य मतदाताओं की संख्या 9

एसआईआर के बाद रह गए कुल मतदाताओं की संख्या 435003

एसआईआर से पहले ललितपुर विधानसभा में पिछले मतदाता 496961 थे

एसआईआर के दौरान ललितपुर विधानसभा में 61 हजार 958 मतदाता कटे हैं।

————————————

227 महरौनी विधानसभा पर एक नजर-

-पुरुष मतदाता 225925

-महिला मतदाता 202415

-अन्य मतदाता 5

-एसआईआर के बाद कुल मतदाता 428345 हैं

-एसआईआर के पहले 461834 मतदाता थे।

-एसआईआर में कटे गए मतदाताओं की संख्या 33 हजार 489 हैं।

-स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत 11311 मतदाताओं की सूची हुई प्रकाशित

—————————

अब ये होंगे कार्य-

-बीएलए व कार्यकताओं के सहयोग से घर-घर जाकर फार्म-6 भरवाएं जांएगे

-ड्राफ्ट रोल व फाइनल पब्लिकेशन की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराकर 06 फरवरी तक मांगे दावे व आपत्तियां

-27 फरवरी तक दावे व आत्तियों का निस्तारण करायेंगे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

-सम्बंधित बीएलओ, जिला निर्वाचन कार्यालय व ललितपुर एनआईसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं मतदाता सूची

-नेशनल वोटर सर्विस पोटल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म 6, 7 व 8 भर सकते हैं मतदाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!