सड़क सुरक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु संचालित गतिविधियों की समीक्षा हेतु डीएम ने ली बैठक

डग्गामार वाहनों, स्टण्टबाजों व अवैध रुप से हाईवे पर खड़े वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश
राजस्व, परिहन, यातायात, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम होल्डिंग एरिया व कमरतोडू स्पीड ब्रेकरों का करेगी चिन्हांकन
अवैध होर्डिंग्स के विरुद्ध अभियान चलाने के ईओ को दिये निर्देश
मार्गों से झाडिय़ों की कटाई और साईनेज लगवाने हेतु लोक निर्माण विभाग को दिये निर्देश
स्कूली वाहनों के चालकों का वैरिफिकेशन कराने हेतु विद्यालयों को निर्देशित करें डीआईओएस
सड़क दुघर्टनाओं में प्रभावित व्यक्तियों के लिए ट्रामा केयर आकस्मिक चिकित्सा इकाईयां तैयार करायें सीएमओ
ललितपुर। शासन द्वारा वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से दिये गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कलैक्ट्रेट सभागार में परिवहन, लोक निर्माण विभाग, यातायात, नगर विकास सहित सम्बंधित लाइन विभागों के साथ जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन व इसके लिए विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा हेतु बैठक की। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व विभाग, परिवहन, यातायात, पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका की संयुक्त टीम बनाकर विभिन्न मार्गों पर अनाधिकृत रुप से खड़े होने वाले वाहनों के लिए होल्डिंग एरिया, लेआउट एरिया व कमरतोडू स्पीड ब्रेकरों का चिन्हीकरण कर लें, ताकि वाहनों द्वारा अतिक्रमण की समस्या न हो। ईओ शहर में अवैध होर्डिंग्स को हटाये जाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलायें और शहर के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य त्वरित गति से करायें और पीए सिस्टम दुरुस्त करायें। अधिशासी अभियंता लोनिवि मार्गों के किनारे झाडिय़ों की कटाई के लिए अभियान चलायें व साईनेज लगवायें, जिससे दुर्घटनाएं न हों। यातायात प्रभारी सड़क दुघर्टना में जीरो फेटिलिटी हेतु कार्ययोजना तैयार करें, सीएमओ सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित व्यक्तियों के लिए ट्रामा केयर आकस्मिक चिकित्सा इकाईयां तैयार करायें और बस चालकों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित करायें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि सभी डग्गामार वाहनों को सीज करें, बसों की फिटनेस की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि 300 किमी से अधिक चलने वाली बसों में अनिवार्य रुप से दो ड्राईवर रहें। डीआईओएस सभी प्राईवेट विद्यालयों को आदेश जारी करें कि स्कूली वाहनों के चालकों का अनिवार्य रुप से वैरिफिकेशन कराया जाए। यातायात प्रभारी स्टंटबाजों के विरुद्ध चालान व डीएल जब्तीकरण की कार्यवाही करें। इसके साथ ही ओवर लोड वाहनों व हाईवे पर अवैध रुप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही करें। बैठक में एसपी मो.मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, सीएमओ, डीआईओएस, आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, ईओ सहित लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग व यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।



