उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राइफल से गोली मार देने की धमकी

ललितपुर। महरौनी के ग्राम बम्हौरी बहादुर सिंह निवासी दिनेश कुमार राय पुत्र बालकृष्ण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे गांव के भगवानदास पुत्र अंगद ने उसे गालियां देते हुये राइफल से गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने जानमाल का खतरा बताया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर भगवानदास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।



