चबूतरा पर जुआ खिला रहे दबंगों को मना करने पर मारपीट

दूसरे पक्ष ने भी लगाये मारपीट के आरोप, दोनों पक्षों का मामला दर्ज
ललितपुर। सिटी चौकी अंतर्गत मोहल्ला विष्णुपुरा में मसान बाबा के पास रहने वाली माया पत्नी सचिन ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि बीती 2 जनवरी को सुबह 9 बजे वह घर पर थी। तभी घर के बाहर उसके चबूतरा पर शैलेन्द्र व सुनील पुत्रगण चंचल कई लोगों को बैठाकर जुआ खिलवा रहे थे, जब उसने चबूतरे पर जुआ खेलने से मना किया तो दोनों ने उसे गालियां दीं और मारपीट कर दी। दोनों के साथ चंचल पुत्र अच्छेलाल, संतोष पुत्र मुकेश भी लाठी लेकर आ गये और उसे गालियां दीं। आरोप है कि चंचल ने उसका पानी निकासी का पाइप तोड़ दिया और शोरगुल सुनकर आये उसके पति से भी मारपीट कर दी और घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे उसके करीब 2 हजार रुपये का नुकसान हो गया। आरोप है कि उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2), 333, 324 (2), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से लाड़कुंवर पत्नी मुकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति मजदूरी करता है, जिससे वह अकेले निवासरत है। इसी का लाभ उठाकर पडौस के सचिन पुत्र जीवन, वती पत्नी जीवन व माया पत्नी सचिन आये दिन उसे गालियां देते हैं और पहले मारपीट कर चुके है। 6 जनवरी को उक्त लोगों ने एकराय होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसका पुत्र संतोष काम से घर आ रहा था, तब उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने लाड़कुंवर की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2) व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।



