उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

पारिवारिक बटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुयी मारपीट

 

पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर

ललितपुर। पारिवारिक बटवारे को लेकर कस्बा बानपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में दोनों ओर से लाठी-डण्डे चले। इस हमले में दोनों पक्षों से लोग घायल हुये हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बानपुर में बार रोड निवासी सूरज सिंह पुत्र बृजलाल ने पुलिस को बताया कि परिवार के हरिसिंह, राजकुमार पुत्रगण राधाचरण, रोहित पुत्र राजकुमार, सोहित पुत्र हरीसिंह, सुजान पुत्र शालिगराम, गायत्री पत्नी राजकुमार, सावित्री पत्नी हरीसिंह से उसका पारिवारिक बटवारे का विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर 5 जनवरी को रात करीब साढ़े आठ बजे उक्त लोगों ने पीडि़त के पुत्र अभिषेक, राजेन्द्र, रिंकू उसके पिता बृजलाल, मां श्यामबाई, पत्नी उमा के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर बचाने पहुंची उसकी पुत्री के साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान थाना पुलिस आ गयी, जहां उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सूरज सिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से हरीसिंह पुत्र राधाचरण ने बताया कि वह अपने घर में था, तभी परिवार के सूरज, रामकिशन, राजेन्द्र, उमा, शोभा, विशाखा, श्यामबाई एकराय होकर आये और पारिवारिक बटवारे को लेकर गालियां दीं और मना करने पर मारपीट कर दी। डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस आयी, जिसके सामने ही उक्त लोग मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने हरीसिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!