ललितपुर जिलाधिकारी का प्रयास:कर्नाटक से तस्करी और बधुवा मजदूरी से मुक्त कराए 17 मजदूर 4 नाबालिक कुल 37 की हुई घर बापसी

ललितपुर : 29 दिसम्बर 2025 को शिकायतकर्ता बती सहरिया ग्राम सोल्दा सजली ग्राम पापरा थाना मदनपुर ब्लॉक मडावारा ललितपुर द्वारा जिला अधिकारी को 35 मजदूर कर्नाटक में बधुआ होने की जानकारी दी गई थी जिसमे बताया कि मजदूरों के साथ मारपीट, जबरदस्ती,उनको बंधक बना के कार्य कराया जा रहा है जिसमे जिला अधिकारी द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए और जन साहस एम आर सी टीम को कर्नाटक भेजनें के निर्देश दिए अनिल कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जिला बागलकोट कर्नाटक में जिला अधिकारी पत्र जारी कराया। जन साहस एम आर सी टीम द्वारा जिला बागलकोट कर्नाटक पहुंच कर जिला प्रशाशन बागलकोट के साथ टीम ने मिल के सभी मजदूरों को मुक्त कराया और थाना बादामी में मालिक दीपक श्रीहरी तोबरे निवासी दैपुर तालुका केज जिला बीड महाराष्ट्र, अशोक मलूराम मुंडे निवासी चौड़ी तालुका केज जिला बीड, महाराष्ट्र के बिरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 धारा 143(3) बधुवा मजदूरी प्रथा (उन्मूलन) अधिनियम 1976-धारा 16,17,18,19 में मुकदमा दर्ज कराया गया आरोपी को जेल भेज दिया गया रेसक्यू टीम में एडवोकेट हिमांशु वर्मा लखनऊ लाखन डब्ल्यूपीसी महेश फील्ड ऑफिसर राहुल जन साथी राजेश कुमार जिला समन्वयक जन साहस एमआरसी टीम शामिल रही।


