उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

आईजीआरएस में झांसी परिक्षेत्र लगातार नौवीं बार प्रथम

 

 

ललितपुर । मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली की माह दिसम्बर की मूल्यांकन रिपोर्ट में झांसी पुलिस परिक्षेत्र ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार नौवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, परिक्षेत्र के जनपद जालौन व ललितपुर ने भी अपने-अपने वर्ग में प्रथम रैंक हासिल कर परिक्षेत्र का मान बढ़ाया है।

 

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि ने बताया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण, विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया। इसी के परिणामस्वरूप झांसी परिक्षेत्र को प्रदेश की रैंकिंग में यह उपलब्धि प्राप्त हुई।

 

उन्होंने कहा कि इस सफलता पर परिक्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए उपनिरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी आईजीआरएस/सी सी टी एन एस , रेंज कोऑर्डिनेटर विमल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी देवेंद्र प्रताप सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रियंका गुप्ता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित देते हुए कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को आगे भी उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मनोयोग से उनका विधिक समाधान किया जाए, ताकि आमजन में पुलिस की निष्पक्षता, विश्वसनीयता एवं सकारात्मक छवि बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!