एनएच-44 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर व अंडरपास का निरीक्षण, 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

ललितपुर। सदर विधायक राम रतन कुशवाहा एवं जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने एनएच-44 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर तथा अंडरपास का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ आगामी 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन को शीघ्र आवागमन की सुविधा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक प्रबंधन तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सदर विधायक ने कहा कि निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयसीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इसी क्रम में शहजाद नदी पर निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पूर्व पुल के पिलरों का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मानसून के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और कार्य निर्बाध गति से आगे बढ़ सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में जिम्मेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारी एवं संबंधित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।



