उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

परिवारिक कलह से आहत 18 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदी, ग्रामीणों ने बचाया

परिवारिक कलह से आहत 18 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश।।

ग्रामीणों ने बचाई जान।

जखौरा (ललितपुर) थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में रविवार को पारिवारिक कलह से आहत एक 18 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की नजर पड़ गई और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सिरसी निवासी प्रतीक्षा सहरिया (18) का रविवार सुबह करीब 11 बजे किसी बात को लेकर अपने पिता राजू सहरिया से विवाद हो गया। विवाद से क्षुब्ध होकर युवती घर के पास स्थित कुएं पर पहुंची और उसमें कूद गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को कुएं से बाहर निकाला। युवती को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल युवती की हालत सुरक्षित बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!