उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर:थानाध्यक्ष सौजना व दो कांस्टेबल निलंबित

ललितपुर । थानाध्यक्ष थाना सौजना अजय पाल व मु0 आरक्षी वृजविहारी थाना सौजना , मु0आ0 नीरज कुमार थाना सौजना को जनशिकायती प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध व सही तरीके से निस्तारण न करने व कार्यों में शिथिलता बरतने तथा अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले विक्रेता से उत्कोच की मांग करने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर, विभागीय कार्यवाही प्रचलित की गयी है ।



