ललितपुर में पति ने पत्नी को मारा,पीटा फिर चेहरे पर काटा

ललितपुर। ललितपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके चेहरे पर काट लिया। पीड़िता को कड़ाके की सर्दी में घर से बाहर निकाल दिया गया। बेटी की मदद के लिए 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचे पिता को भी दामाद ने पीटा। घायल पिता-पुत्री को शनिवार रात ललितपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना मड़ावरा के ग्राम लुहारा निवासी 30 वर्षीय रानी बुनकर ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हरिराम बुनकर से हुई थी। रानी के अनुसार, उनकी तीन बेटियां हैं और पति शराब पीकर बेटा न होने पर रोज मारपीट करता है। वह अक्सर उसे ठंड में घर से बाहर निकाल देता है। शुक्रवार रात पति हरिराम ने उसके साथ मारपीट की और उसके चेहरे पर काट लिया। जब इस घटना की जानकारी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बडेरा गांव में रहने वाले रानी के पिता छिंगा को मिली, तो वह शनिवार शाम 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर बेटी के ससुराल पहुंचे। वहां दामाद हरिराम ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। पीडि़ता रानी ने यह भी बताया कि पति उसे बेटा न होने पर तलाक देने की धमकी देता है। रानी के पिता ने बताया कि शादी के 12 साल बाद से ही दामाद बेटियों के जन्म के बाद से उनकी बेटी के साथ मारपीट करता आ रहा है।



