बांग्लादेश में हिन्दुओं पर संगठित अत्याचार पर आप आक्रोशित

महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कूटनीतिक व व्यापारिक सम्बन्धों को तत्काल रोकने की मांग
ललितपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे संगठित अत्याचारों को लेकर भारत सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुये कूटनीति व व्यापारिक सम्बन्धों पर तत्काल रोक लगाये जाने की मांग उठायी गयी है। इस सम्बन्ध में प्रदेशीय आह्वान पर आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी के नेतृत्व में एक ज्ञापन भारत की महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध लगातार हो रहे हमले, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता तथा भय के माहौल में जबरन पलायन की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक और मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। इससे भी अधिक पीड़ादायक तथ्य यह है कि इन गंभीर घटनाओं के बावजूद केन्द्र सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस, प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई सामने नहीं आई है। आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत जाहिर करते हुये बताया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक और नैतिक नेतृत्व वाले राष्ट्र से यह अपेक्षा की जाती है कि वह पड़ौसी देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे संगठित अत्याचारों पर केवल मौन न साधे, बल्कि अपनी कूटनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय शक्ति का प्रयोग कर पीडि़तों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। मौजूदा परिस्थितियों में भारत सरकार की चुप्पी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे अत्याचारियों का मनोबल भी बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से चार सूत्रीय मांगों को रखा है। ज्ञापन देते समय आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।



