उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरूआत, कांग्रेसियों ने घण्टाघर पर किया सांकेतिक उपवास

 

काम के अधिकार को खत्म कर रही भाजपा : कांग्रेस

ललितपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिलाध्यक्ष डा.दायराम रजक व जिला मनरेगा प्रभारी जसपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में घण्टाघर मैदान में सांकेतिक उपवास किया गया। जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन के मुख्य बिंदु इस तरह साफ-साफ रखे जा सकते है। हर जरूरतमंद परिवार को मनरेगा के तहत पूरा काम मिले, काम बंद करना बंद हो। जवाबदेही की गारंटी, काम न मिलने, भुगतान में देरी और भ्रष्टाचार के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। भुगतान की गारंटी, मजदूरों को समय पर पूरी मजदूरी मिले, महीनों तक भुगतान न लटकाया जाए। मनरेगा में किए गए बदलाव वापस लेने की गारंटी, मजदूर-विरोधी नियम, ऑनलाइन हाजिरी, जॉब कार्ड कटौती जैसे बदलाव रद्द किए जाएँ। मनरेगा की मूल भावना की गारंटी। मनरेगा जिला प्रभारी जसपाल सिंह बंटी ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम और गरीबों के रोजगार के अधिकार से कोई छेड़छाड़ नहीं। काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण गारंटी हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन के लिए काम पाने का संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा के तहत काम न देना संविधान की भावना के खिलाफ है। धरना प्रदर्शन पर नेहा तिवारी, रामदेवी विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज हुण्डैत, जिला महासचिव शशिकांत दीक्षित, मोहनसिंह चंदेल, हरिबाबू शर्मा, नगराध्यक्ष रामनरेश दुबे, राकेश रजक, खलक सिंह, रफीक अली, कुलदीप पाठक, ब्रजेश शांडिल्य, दीपक रायकवार, राकेश सेन महरौनी, साहबसिंह लोधी, बलवीरसिंह राजपूत, शंकर यादव, श्याम सुंदर सिरोठिया, उदलसिंह चंदेल, अशोक स्वर्णकार, उपदेश सेन, मनोहर पाल, मुन्नालाल, खलक सिंह, भैया लाला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!