मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने फार्मा पार्क का निरीक्षण

ललितपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा विजय किरन आनंद द्वारा फार्मा पार्क की समीक्षा एवं स्थल निरीक्षण कर वहां वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा कार्यो को गुणवत्तापूर्वक ससमय पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया। भारत सरकार की संस्था राईट्स लिमिटेड को प्रत्येक माह कार्यो की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। जनमानस तथा स्थानीय युवाओं को ध्यान में रखते हुऐ कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु संबंधित शिक्षण संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त फार्मा पार्क को रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग से जोडऩे हेतु संबंधित विभागो से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक पी.के.कौशिक, क्षेत्रीय प्रबन्धक संदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सत्यपाल, उपजिलाधिकारी मड़ावरा व महरौनी, एवं लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम (ग्रामीण) आदि के अधिकारीगण मौजूद रहे।



