वीर बानपुर में महाराजा खेत सिंह जू देव स्थल पर बैठक आयोजित

खंगार क्षत्रिय समाज मनायेगी महारानी मणिमाला जौहर दिवस
मड़ावरा (ललितपुर)। कस्बा के ग्राम बीर बानपुर में स्थापित खंगार समाज के वंशज महाराजा खेत सिंह खँगार जू देव परिसर में 29 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक महारानी मणिमाला जौहर दिवस कार्यक्रम मनाये जाने को लेकर खंगार समाज द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार द्वारा की गई। कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाये जाने को लेकर रूप रेखा तय कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महारानी मणिमाला जौहर की परंपरा को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी कार्यक्रम श्रद्धा एवं सम्मान के साथ आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर अन्य राज्यों से खंगार समाज के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों व्यवस्थाओं एवं जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सपा प्रदेश सचिव मेघनाथ सिंह खंगार, अतिथि रामसिंह खंगार, त्रिलोक खंगार, भैयन खंगार प्रधान छपरट, एड महेश परिहार धवा, सुहेलदेव पार्टी जिलाध्यक्ष तेजसिंह परिहार, सन्तोष परिहार, मुकेश परिहार, जितेंद्र परिहार, बलवीर परिहार, विजय परिहार, जगराम परिहार, केहर परिहार, हाकिम परिहार, सुनील परिहार, दिनेश, प्रमोद, ताराचंद परिहार, सीताराम परिहार, खुमान, भानसिंह परिहार, मीडिया प्रभारी प्रकाश खंगार पीसी मड़ावरा समेत सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।



