उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

लायंस क्लबों का संयुक्त अधिष्ठापन सम्पन्न

सहज संगम बना सेवा, संगठन और नेतृत्व का सशक्त प्रतीक : सन्मति सराफ

ललितपुर। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-बी2 के तत्वावधान में सहज संगम नामक संयुक्त अधिष्ठापन समारोह एवं नववर्ष 2026 स्वागत कार्यक्रम बुन्देलखण्ड हॉली-डे होम बंदरगुढा जाखलौन में गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ रहे। वहीं डिस्ट्रिक्ट की फस्र्ट लेडी लायन सुनीता सराफ की भी विशिष्ट उपस्थिति रही। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ ने अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं निदेशक मंडल को शपथ दिलाकर विधिवत अधिष्ठापन सम्पन्न कराया। इस दौरान प्रथम उप-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शरद अग्निहोत्री द्वारा नए सदस्यों को औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण कराई गई तथा उन्हें लायनवाद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिले के 11 लायंस क्लबों लायंस क्लब ललितपुर सेवा, लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर, लायंस क्लब ललितपुर हेल्पिंग हैंड, लायंस क्लब ललितपुर गौरव, लायंस क्लब ललितपुर गर्वे, लायंस क्लब ललितपुर अमृत, लायंस क्लब ललितपुर बुंदेलखंड, लायंस क्लब ललितपुर मेन, लायंस क्लब ललितपुर यूनाइटेड, लायंस क्लब ललितपुर यूनिक एवं लायंस क्लब बंसी संगम का संयुक्त अधिष्ठापन किया गया। सभी क्लबों के अध्यक्ष, रीजन, को-रीजन एवं जोन पदाधिकारी ने मंच की शोभा बढ़ायी एवं उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी क्लब अध्यक्षों को मल्टीपल 321 प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त लायन एम.पी. सिंह बुंदेला, लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर एवं लायंस क्लब ललितपुर गौरव को लायंस इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कई लायंस सदस्यों को वर्षों की निरंतर एवं समर्पित सेवा के लिए लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रदत्त शेवरॉन (दीर्घ सेवा) सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान डिस्ट्रिक्ट 321-बी2 के अंतर्गत कार्यरत सभी लायंस क्लबों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भी सराहना की गई। क्लबों द्वारा आरओ वाटर कूलर की स्थापना, अस्पताल उपकरण बैंक, फूड वैन का निर्माण, मेडिकल कॉलेज में रैन बसेरा (रैनवासेरा) का संचालन, क्रिकेट टूर्नामेंट, साथ ही रक्तदान, कम्बल वितरण एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन जैसे कार्यों को समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ ने कहा कि सहज संगम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, संगठन और नेतृत्व की साझा सोच है। जब क्लब एकजुट होकर कार्य करते हैं, तभी सेवा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचती है। कार्यक्रम में भोजन वितरण, फूड पैकेट तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं परिवारों की सहायता जैसे सेवा कार्यों पर भी चर्चा की गई। मुख्य संयोजक लायन एम.पी. सिंह बुंदेला, कार्यक्रम अध्यक्ष लायन शिवचरण सोनी एवं सह-अध्यक्ष लायन हरिश कपूर रहे। सशक्त संचालन डा.अवधेश अग्रवाल एवं लायन बृजमोहन संज्ञा ने किया। इस दौरान एलसीआईएफ समन्वयक लायन रविंद्र आलिया, कैबिनेट सचिव लायन राकेश गुप्ता, अध्यक्ष लायन प्रदीप जैन, राजीव पटवारी, मुकेश मुदड़ा, शैलेन्द्र सराफ, फिरोज इकबाल, विकास गुप्ता, गिरीश साहू, हेमंत जैन, जलज सैनी, शुभम जैन, कैलाश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अनिल चौधरी, विवेकजी, सुरेश पटेल, सुरेश बाबू, जितेन्द्र खटीक, आजम बेग, के.के. बंसल, दीपक जायसवाल, डा.दीपक चौबे, जितेंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, जितेंद्र जैन, हरिसिंह बुंदेला, अनिल सूर्यवंशी, संजीव जैन, दलजीत सिंह, सतनाम सिंह, डा.राजेंद्र, के.पी. राजा, राजू राजा, उमाशंकर चौबे, बृजेश जैन, गायत्री अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुनील कामरा, नवीन पटेल, रवि श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, दीपक नामदेव, अतुल सोनी सहित बड़ी संख्या में लायंस सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!