नगर पालिका की बोर्ड बैठक सम्पन्न

प्रस्ताव नम्बर चौदह सौ दो को बोर्ड ने किया खारिज
बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न प्रस्ताव पास
ललितपुर। नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में पालिका की बोर्ड बैठक नपाध्यक्ष सोनाली जैन की अध्यक्षता, पार्षदों व ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति सम्पन्न हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष की प्रथम बोर्ड बैठक में समस्त पार्षदों व ईओ ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बोर्ड बैठक के दौरान कार्यालय अधीक्षक/कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन द्वारा प्रस्ताव सं.-1360 से लेकर प्रस्ताव सं.-1592 तक प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष रखा। जिसमें से बोर्ड प्रस्ताव सं. 1402 जो कि वार्ड नं. 22 मु.नदीपुरा में मछली मार्केट में टीनशैड, बाउण्ड्रीबाल व मरम्मत कार्य को बोर्ड द्वारा निरस्त किया गया, इसके अलावा अन्य सभी प्रस्तावों पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। बोर्ड बैठक में पार्षद सोनसिंह यादव, मिथलेश कुशवाहा, मोहिनी दरौनिया, पुष्पा राजा, जानकी प्रसाद, रजनी रजक, उदयप्रताप यादव, अशोक कुमार पंथ, अफजुल रहमान, मो.मुस्तफा खां, दीपा कुशवाहा, सविता कुशवाहा, पूजा यादव, मनमोहन चौबे एड., शिवानी कुशवाहा, कुन्दन पाल, आलोक कुमार जैन मयूर, कीर्ति नायक, जगदीश यादव, रामकिंकर पटैरिया, मो.अब्दुल वारी, फरजाना बानो, रमेश कुमार उर्फ गांधी, धर्मवीर कुशवाहा, गिरीश पाठक, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अवर अभियंता निधि पाण्डेय सहित अन्य पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



