उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कुमरौल गाँव में जंगली जानवर का आतंक, घर में बंधी बकरियों पर हमला

वन विभाग गौना अंतर्गत कुमरौल गाँव में देर रात जंगली जानवर ने घर में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार हमला तेंदुआ या लकड़बग्घा द्वारा किया गया बताया जा रहा है, लेकिन अब तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
रिहायशी इलाके में इस तरह की घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि जल्द ही सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए तो मानव जीवन को भी खतरा हो सकता है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचे, पिंजरा लगाया जाए, रात में गश्त बढ़ाई जाए



