उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तालबेहट पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, साउण्ड माइक, टेबलेट व इन्वर्टर बैटरी बरामद

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना तालबेहट पुलिस ने पंजीकृत मु.अ.सं. 12ध्2026 धारा 331(2), 305(सी), 317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित ग्राम धमकना निवासी रविन्द्र यादव पुत्र ईश्वरीय यादव को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविन्द्र यादव के पास से एक लावा कम्पनी का टेबलेट, एक इन्वर्टर, बैट्री, एक साउण्ड, एक माइक, एक कटर लोहा का, एक ड्रिल मशीन व एक हथौड़ी बरामद की है। शातिर चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मनोज मिश्रा अपनी टीम के साथ शामिल रहे।



