उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बिजली बिल भरने के बाद भी संयोजन काट गये विद्युत कर्मी.
ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला रावतयाना गोविन्दनगर निवासी नसरीन बानो पत्नी साकिर खान ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि उसके परिसर के बाहर मीटर लगा हुआ है, जिसका बिल 6 जनवरी को चुकता कर दिया था। बताया कि 14 जनवरी को अपराह्न 12 बजे बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारी आये और उसका संयोजन काट दिया, जिससे बिजली बंद हो गयी। अब बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बताया कि इसके पूर्व उनके पति के खिलाफ 1 लाख 21 हजार 780 रुपये का चालान काट मुकद्दमा लिखा था। जिससे वह काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना हुआ है और उसकी दो पुत्रियां भी हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से मामले में कार्यवाही करने की मांग उठायी है।




