अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी, बड़ा हादसा टला
जखौरा/तालबेहट।
जखौरा–तालबेहट मार्ग पर स्थित ग्राम गुलेदा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज गति में थी, जिससे चालक संतुलन नहीं बना सका और वाहन पलट गया। हादसे के समय सड़क के बीच में कोई अन्य वाहन या राहगीर नहीं आया, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP94 L 8315 को गौरव तिवारी पुत्र लल्लूराम तिवारी चला रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत की सांस ली कि बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार के खतरे को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।




