ललितपुर: फिर दिखा तेज़ रफ्तार का कहर, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत
ललितपुर/जखौरा।
तेज़ रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर सड़क हादसे का कारण बन गई। बदीवार की डांग के पास पारे की बारिया के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार बैठे हुए थे और बताया जा रहा है कि बाइक सवार शराब के नशे में धुत था। इस बाइक पर पुष्पेंद्र पुत्र महेश रैकवार निवासी जखौरा, महेंद्र तथा एक युवती सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे के बाद दूसरी मोटरसाइकिल का सवार मौका देखकर वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचित किया गया। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।




