हत्या के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीडि़ता ने एसपी से लगाई गुहार
पति की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार
फरार आरोपी से जान का खतरा, पीडि़ता ने धाराएं बढ़ाये जाने की उठाई मांग
ललितपुर। थाना महरौनी क्षेत्र के ग्राम पटा विजयपुरा निवासी महिला ने पति की संदिग्ध मौत के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन दूसरा नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहा है और परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीडि़ता पुष्पा पत्नी स्व.ग्यासी रैकवार ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि थाना महरौनी में अभियोग संख्या 0029/2026, धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज है। यह मामला उनके पति की मृत्यु से जुड़ा हुआ है, जिसमें नरेश रजक और ललित रजक को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा नरेश रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ललित रजक अब तक गिरफ्तारी से बच रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि फरार आरोपी ललित रजक गिरफ्तारी से बचते हुए उनके घर आकर गोली मारने की धमकी दे रहा है और बयान बदलने का दबाव बना रहा है। इसके बावजूद अभी तक मामले में आपराधिक धमकी, गवाहों को डराने जैसी आवश्यक धाराएं नहीं बढ़ाई गई हैं, जिससे पूरे परिवार की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, उसके खिलाफ दी जा रही धमकियों के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएं और उन्हें व उनके परिवार को तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। पीडि़ता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




