शहर में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया
ललितपुर सेज यूनिवर्सिटी की ओर से “सेज शिक्षा आपके द्वार अभियान” के तहत मंगलवार को शहर में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर सेज यूनिवर्सिटी इंदौर और भोपाल से आए संस्था के प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा ललितपुर के शिक्षण संस्थान,स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की भूमिका और शिक्षा के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण निरंजन जी ने कहा कि
शिक्षा जीवन को दिशा देती है, व्यक्तित्व निखारती है और समाज का निर्माण करती है, जबकि शिक्षक ज्ञान देने के साथ-साथ मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और आदर्श बनकर छात्रों का सर्वांगीण विकास करते हैं, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री बालकृष्ण नायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन के लिए तैयार करते हैं, जो उन्हें आत्मविश्वासी, कुशल और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं. उन्होंने कहा कि अध्यापक सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित ना रहें बल्कि बच्चों के सर्वांगिण विकास की जिम्मेदारी लें ताकि बच्चे हर क्षेत्र में अपना जौहर दिखा सकें। स्कूल, कालेज या यूनिवर्सिटीज में बच्चों को शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट और हर विपत्तियों से निपटने में पारंगत बनाना चाहिए,सेज यूनिवर्सिटी इंदौर और भोपाल के आए प्रतिनिधि सदस्यों ने अपने संस्था के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी | सेज यूनिवर्सिटीज पिछले 23 साल से बच्चों का भविष्य गढ रही है, यहां एक से बढ़कर एक फैकल्टिज हैं, जो बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए सही दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं,संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है,डीआरसीसी का लाभ भी दिया जा रहा है,सेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जा रही है इसमें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.विशाल आचवल और डॉ वीरेंद्र सिंह ने की संचालन अरविंद पटेल ने किया अंत में रोहित नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर 100 से अधिक शिक्षक मौजूद रहे।




