ललितपुर के रोहिणी बांध में युवती ने लगाई छलांग, युवक ने बचाई जान
ललितपुर के रोहिणी बांध में युवती ने लगाई छलांगः युवक ने बचाई जान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती ललितपुर के मड़ावरा स्थित रोहिणी बांध में बुधवार दोपहर एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती को डूबता देख एक युवक ने बांध में कूदकर उसकी जान बचाई। इसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मड़ावरा कस्बे के ब्लॉक मोहल्ला निवासी युवती घर से अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। हालांकि, वह सहेली के घर न जाकर सीधे रोहिणी बांध पहुंच गई।
जब युवती ने बांध में छलांग लगाई, उस समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उसे देख लिया। उन्होंने पास में क्रिकेट खेल रहे लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरेंद्र नामक युवक तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने बांध में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को भी दी गई। 108 एम्बुलेंस की मदद से युवती को मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों द्वारा उपचार किए जाने के बाद युवती की हालत में सुधार हुआ है। मड़ावरा पुलिस ने युवती के माता-पिता को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।
युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल, युवती द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




